अरे हम पूजा करते हैं, हम से बड़ा बाबा कोई नहींं है”। हम भविष्यवाणी कर दिए ना। यह कहना है लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राज्य सरकार के वन व पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव का। तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अतरंगी बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने केंद्र सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि, इस बार उनका जाना तय है। दरअसल, मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि, हम भविष्यवाणी करते है की मोदी जी और अमित शाह की आप लोगों का 2024 और 2025 में सूफ़डा साफ़ हो जाएगा।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि, INDIA गठबंधन का नींव ही पड़ा है। बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए, और हम 2024-25 में मोदी सरकार का सूफड़ा साफ कर देंगे। उन्होंने पीएम और गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि, आप लोगों ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया है इसलिए आपलोग का सत्ता से जाना तय है। बिहार की सरकार अपने दम पर बिहार में काम कर रही है।बताते चलें कि, अगामी लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष की पार्टियां जोरो-शोरों से तैयारी कर रही है। ऐसे में सारी विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार के विरोध एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला बनाए है। वहीं जदयू-राजद सहित पूरे विपक्ष की ओर से दावा किया जा रहा कि अगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए सरकार केंद्र के सत्ता से बाहर हो जाएगी।