बिहार सरकार के कई मंत्रियों और विधायकों के तरफ से धीरेंद्र शास्त्री का बिहार आगमन को लेकर विरोध सामने आ रहा है।सबसे पहले धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने मंत्री तेजप्रताप यादव ने मैदान में उतरा था जिसके बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ,मंत्री चंद्रशेखर सिंह समेत कई लोग लगातार विरोध में उतरे हुए है।दरअसल में पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली मठ में हनुमत कथा का आयोजन होने जा रहा है।जिस कार्यक्रम में हनुमंत कथा कहने के लिए 12 मई को बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना आ रहे हैं।इसको लेकर मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया है।

तेजप्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को आज डरपोक और देशद्रोही बता दिया है।तेजप्रताप यादव ने दावा करते हुए कहा की बागेश्वर धाम से लोग आकर हमसे माफी मांग रहे हैं। रोज गेट पर आ रहे है इसका वीडियो मेरे पास है। इस वीडियो को हम जल्द रिलीज करेंगे। बागेश्वर बाबा हमसे माफी मांग रहा है।

आपको बताते चले की इससे पहले तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को चेतावनी देते हुए कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री बिहार में एकता की बात करेंगे तो उनका स्वागत करेंगे और वो यहां आकर हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो फिर उनकी खैर नहीं।पटना हवाई अड्डे पर ही घेराव करवा लूंगा। हालांकि भाईचारे का संदेश देंगे तो उनकी बिहार में जरूर एंट्री होगी। यह बात वो अच्छी तरह से समझ लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *