पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से 2024 चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, उसकी सफलता और गौरवगान आपके सामने प्रस्तुत करूंगा. वहीं, पीएम की इस भविष्यवाणी को लेकर पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कहां से वो फिर से लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे, उनसे कहिए उनके बीजेपी (BJP) के नेताओं के संपर्क में हैं वो तो कह रहे हैं कि 2024 चुनाव बीजेपी सरकार खत्म हो रही है.वहीं, सीएम नीतीश कुमार अभी दिल्ली पहुंचे हुए हैं. दिल्ली में नीतीश कुमार अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं. मुंबई में होने वाली विपक्षी बैठक से पहले सीएम नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
इसको लेकर राजनीतिक कयासों का दौर भी शुरू हो गया है. सीएम की दिल्ली यात्रा को लेकर किए गए सवाल पर पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने गए हैं तो अच्छी बात है.बता दें कि सीएम नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. वाजपेयी के मंत्रिमंडल में जेडीयू नेता मंत्री थे. पिछले साल बीजेपी से नाता तोड़कर नीतीश ने बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनाई और अब वह अगले वर्ष लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को परास्त करने के लिए विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे हैं. संभावना जताई जा रही है कि इसी मुहिम के तहत नीतीश दिल्ली यात्रा के दौरान इस महीने के अंत में मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बैठक से पहले विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. नीतीश की दिल्ली यात्रा के कार्यक्रम का विवरण ज्ञात नहीं है पर उनकी पार्टी के सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल के अलावा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ उनकी बैठक हो सकती है।