एक कहावत है राम जी की माया कहीं धूप कहीं छाया, फिलहाल बिहार के मौसम का हाल भी कुछ इस तरह ही है. बिहार में मॉनसून ने 17 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राज्य में 13 जून से मॉनसून आने का दिन निर्धारित है लेकिन 1 दिन पूर्व 12 जून को उत्तर पूर्व बिहार के 5 से 6 जिले में मॉनसून ने दस्तक दिया है. पूर्णिया और किशनगंज जिले में मॉनसून के दस्तक देते ही भारी बारिश भी शुरू हो गई. इससे पहले 2006 में मॉनसून ने समय से पहले 6 जून से दस्तक दिया था.दक्षिण बिहार में लू भीषण गर्मी से परेशान हैं. उत्तर बिहार में भारी और मध्यम स्तर की बारिश हो रही है तो दक्षिण बिहार में भीषण गर्मी और लू से लोग परेशान हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार को 6 जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा, मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इनमें मधुबनी, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल और भागलपुर जिले में वर्षा होने का अनुमान है.वहीं दक्षिण बिहार और उत्तर पश्चिम बिहार के सभी जिलों में अगले 5 दिनों तक वर्षा की कोई चेतावनी नहीं है, जबकि 1 से 2 डिग्री तापमान में वृद्धि के साथ भीषण गर्मी पड़ने के अनुमान हैं.मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में हीट वेव की चेतावनी दी है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण,औरंगाबाद,भोजपुर, रोहतास, शेखपुरा, नवादा और गया जिला शामिल हैं. इन जिलों में तापमान में वृद्धि,भीषण गर्मी के साथ लू की संभावना बनी रहेगी. इसके अलावा राजधानी पटना, नालंदा, वैशाली, बक्सर, जहानाबाद एवं अरबल में भी तापमान में हल्की वृद्धि के साथ भीषण गर्मी का अनुमान है.बीते सोमवार को बिहार के तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली।
उत्तर बिहार में ज्यादा गिरावट तो वहीं दक्षिण बिहार में तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिला. राज्य के 13 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा, जबकि 8 जिले में हीट वेव का असर देखा गया. पटना में भी यही हाल रहा. पटना के तापमान में 1.1 डिग्री की गिरावट के साथ 41.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.पटना के अलावा शेखपुरा, भोजपुर,औरंगाबाद,जीरादेई, नवादा और नालंदा जिले में भी हीटवेव दर्ज किया गया. सोमवार को सबसे अधिक तापमान भोजपुर जिले में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान किशनगंज में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर बिहार में औसतन तापमान 35 डिग्री से 37 डिग्री के बीच रहा जबकि दक्षिण बिहार में औसतन 40 डिग्री से 43 डिग्री के बीच तापमान रहा.बीते सोमवार को 8 जिले में 16 स्थानों पर भारी और मध्यम स्तर की बरसात दर्ज की गई. इनमें पूर्णिया के ढेंग्राघाट में 105.2 मिली मीटर के साथ भारी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि मध्यम स्तर की बर्षा पूर्णिया शहर में 25.5 मिलीमीटर, कटिहार के बलरामपुर में 57.2, उत्तरी कटिहार में 39, बरारी में 29.6 मिलीमीटर, अररिया जिले के सिकटी में 56.4, भरगामा में 36.4 मिलीमीटर,भागलपुर के सनहौला में 50.6 मिलीमीटर, सबौर में 33.6, पीरपैंती में 33 मिलीमीटर, किशनगंज जिले के ठाकुरगंज में 34.4, टेढ़ागाछ में 29.4 चरघड़िया में 26 मिलीमीटर,सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में 24.4 मिलीमीटर, नालंदा के सरमेरा में 26.8 मिलीमीटर, बांका के शंभूगंज में 25.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।