बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी संख्या में प्रदेश में भर्ती निकलने वाली है. बिहार में जल्द 10 हजार से अधिक पदों पर ये बहाली होगी. बताया जाता है कि ये सभी नियुक्तियां स्थायी होंगी. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसके लिए मंजूरी भी मिल गई है. सामान्य प्रशासन विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 10 हजार से अधिक पदों पर बहाली होने वाली है.इस संबंध में जानकारी दी गई है कि बहाली के लिए संबंधित विभागों को भेजा जाएगा और नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. बीपीएससी एवं कर्मचारी चयन आयोग से अधिकांश नियुक्तियां होंगी।

बताया गया है कि बीपीएससी से 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा होगी. वहीं, चिकितस्कों की नियुक्ति तकनीकी सेवा चयन आयोग एवं अन्य कई पदों पर राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी.सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार, पंचायती राज विभाग में सबसे अधिक भर्ती होगी. पंचायत सचिव के लिए 3532 पदों पर बहाली होनी है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में राजस्व कर्मचारी के लिए 3500 पद, स्वास्थ्य विभाग में सहायक प्राध्यापक (विशेषज्ञ चिकित्सक) के लिए 1318 पद एवं विशेषज्ञ चिकित्सक के लिए अन्य 06 पद, श्रम विभाग में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के लिए 63 पदों पर भर्ती होनी है.इसके अलावा जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता के लिए 51 पद, कृषि अभियंता (सहायक निदेशक) के 18 पद, पौधा संरक्षण के 18 पद, सहकारिता विभाग में सहायक निदेशक, सहयोग समितियां के सात पद और बिहार लोक सेवा आयोग से 69वीं प्रतियोगिता परीक्षा से जुड़े 329 पदों पर नियुक्ति होनी है. वहीं करीब दो हजार से अधिक पदों पर मंजूरी की प्रक्रिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *