अयोध्या, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार 3.25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां राम मंदिर में दर्शन किए, अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन बाद मंगलवार को मंदिर को आम जनता के लिए खोला गया. अधिकारियों के मुताबिक पहले दिन लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चौथे दिन, लोग धैर्यपूर्वक राम लला के दर्शन के लिए कतारों में खड़े रहे.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने राज्य के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार अयोध्या पहुंचे.अधिकारियों के अनुसार इसी क्रम में प्रमुख सचिव (गृह) द्वारा अयोध्या भ्रमण किया गया. इससे पहले, प्रातः काल भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया था.गणतंत्र दिवस के बीच, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद व महानिदेशक कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर का भ्रमण किया. प्रसाद ने इस दौरान श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के बाद से मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन और अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था व अन्य आवागमन व्यवस्थाओं को लेकर नियमित समीक्षा की जा रही है.अधिकारियों के अनुसार सभी श्रद्धालु श्रद्धा पूर्वक पंक्तिबद्ध होकर दर्शन कर रहे हैं तथा प्रसाद भी प्राप्त कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने आरती और दर्शन की समय सूची जारी की है. विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार रामलला की मंगला आरती साढ़े चार बजे, श्रृंगार आरती सुबह साढ़े छह बजे होगी. उन्होंने बताया कि इसके बाद श्रद्धालु सात बजे से दर्शन कर सकेंगे.उन्होंने बताया कि इसके बाद भोग आरती दोपहर बारह बजे, संध्या आरती शाम साढ़े सात बजे तथा रात्रि नौ बजे भोग आरती और शयन आरती रात दस बजे होगी. शर्मा ने बताया कि सुबह मंगला आरती के दौरान मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे।