पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में लव जिहाद का एक मामला सामने प्रीति कुमारी है और लड़का तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बेलवतिया गांव का तालिफ रेजा है. लड़के ने चार वर्ष पूर्व धर्म परिवर्तन कराकर दुबई में शादी रचाई थी. लड़की के गैर मौजूदगी में लड़के ने उसके आभूषण और पांच लाख रुपए लेकर दुबई से चंपत हो गया. अब लड़की लड़के की तलाश करते हुए बुधवार को उसके घर पहुंच गई और धरना पर बैठ गई है. वहीं, इस मामले को लेकर पीड़िता ने तुरकौलिया थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है।
प्रीति कुमारी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला की रहने वाली है. वह नोएडा में किराया के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी. स्कूल और कोचिंग में पढ़ाई के दौरान ही तुरकौलिया के तालिफ रेजा से प्यार हो गया. साल 2018 में तालिफ रेजा दुबई चला गया. साल 2019 में तालिफ ने प्रीति को भी दुबई बुला लिया और वही पर तालिफ ने उसका धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम रीति रिवाज से उससे शादी कर ली. दोनों दुबई में पति-पत्नी की तरह रहने लगे।
आगे पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों बाद इलाज के लिए नोएडा आई थी. इसके बाद अक्टूबर 2022 में दुबई गई लेकिन वहां पहुंचने पर भाड़े के मकान में ताला लगा था. पता करने पर मालूम हुआ कि उसका पति दुबई से कुछ दिनों पूर्व ही लौट चुका है. मकान का ताला तोड़कर कमरे में गई तो कमरे से सारे जेवरात और मेरे रखे पांच हुए लाख रुपये नकद लेकर तालिफ रेजा फरार हो चुका था.