टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी, भारती सिंह, नुसरत भरूचा जैसे बॉलीवुड सितारे ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के जरिए धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रडार पर हैं. महादेव एपीपी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के मामले में ईडी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित कुल 39 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान सोने के सिक्के और आभूषण के साथ 417 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं.लेकिन तलाशी के दौरान ईडी के अधिकारियों को बड़ी मात्रा में कागजात और सबूत मिले हैं. छापेमारी के दौरान प्राप्त कागजात में 14 बॉलीवुड सितारों के नाम भी मिले हैं. अब ईडी के अधिकारी उन बॉलीवुड सितारों पर नजर रख रही है और ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के जरिए धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड की हस्तियों से जुड़ी जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं.ईडी के सूत्रों के अनुसार महादेव बुक ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में हुई थी. इसमें बॉलीवुड के सिंगर्स और एक्टर्स को परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था. ईडी के हाथ यह वीडियो लगी है।
ईडी अधिकारियों को कहना है कि हवाला के जरिए करीब 200 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है.ईडी के हाथ सनसनीखेज जानकारी लगी है. ‘महादेव बेटिंग ऐप’ कंपनी के मालिक का नाम रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर है. ईडी उनकी तलाश कर रही है. जैसे-जैसे इस ऑनलाइन धोखाधड़ी गैंग को लेकर जांच आगे बढ़ती जा रही है. बॉलीवुड कनेक्शन और भी गहरा होता जा रहा है.बॉलीवुड के कई टॉप एक्टर्स और सिंगर्स के नाम भी सामने आए हैं. ईडी द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, इस साजिश में टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, सनी लियोन, कृष्णा अभिषेक, राहत फतेह अली खान, भारती सिंह, नुसरत भरूचा, आतिफ असलम का नाम सामने आया है.ईडी की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि वे जल्द ही इस मामले की तहकीकात करेंगे और इस बात की तहकीकात करेंगे कि ये बॉलीवुड के सितारे इस धोखाधड़ी से किस तरह से जुड़े हुए थे.ईडी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के जरिए बाजार से पैसे निकाले हैं. इसके जरिए कई मशहूर हस्तियों और सरकारी अधिकारियों तक पैसा गया है।