छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया है. नक्सलियों ने अरनपुर में आईडी ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में 10 डीआरजी के जवान शहीद हो गए. हमले में एक ड्राइवर की भी मौत हुई है. ब्लास्ट के बाद इलाके को सील कर दिया गया है.दरअसल बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में हाल ही में आतंकियों ने बारिश का फायदा उठाते हुए छिपकर सेना के ट्रक पर हमला किया. इस कायराना हमले में देश के 5 बहादुर जवान शहीद हो गए. जवान कुछ समझ पाते उससे पहले ही घात लगाए आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से सेना के ट्रक को निशाना बनाया, फिर उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद से सेना पुंछ के इलाके में सक्रिय है.वही आपकों बतातें चले कि इस हमले में जो 5 जवान शहीद हुए हैं, उनमें 4 पंजाब और एक ओडिशा का रहने वाला था. इनके नाम हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह हैं. इन जवानों में किसी की 7 महीने की बेटी है तो किसी का 4 महीने का बेटा. शहीद जवानों के गांवों में शोक है. परिवारों में गुस्सा भरा हुआ है. उनके परिवार के सदस्यों ने मांग की है कि सेना इस कायरतापूर्ण हमले का मुंहतोड़ जवाब दे.वही आपकों मालूम हो कि नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को फिस्फोट करके उड़ा दिया है. हमले के बाद जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर के पालनार मार्ग में यह ब्लास्ट किया है. बताया जा रहा है कि आज दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इस सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर गए थे. तलाशी अभियान के बाद सभी जवान वापस लौट रहे थे, तभी माओवादियों ने आईडी विस्फोट कर दिया.छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेंद्र बघेल ने नक्सली हमले पर दुख जताया है. उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि प्रदेश से नक्सलवाद को खत्म करके मानेंगे. राज्य में नक्सलियों से लड़ाई अंतिम दौर में है, जल्द ही खात्मा हो जाएगा. इस हमले को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर जानकारी ली है. उन्होंने सीएम बघेल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. राज्य सरकार जो भी मांग करेगी, हम देने को तैयार हैं.