जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है राजनीतिक दल अपनी तैयारियां तेज करते जा रहे हैं। एक तरफ जहां विपक्षी दल बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए एकजुट हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी में भी लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। विपक्षी दलों की 16-17 जुलाई को होने वाली बैठक के ठीक बाद बीजेपी ने भी एनडीए की बड़ी बैठक बुलाई है। 18 जुलाई को दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए समर्थित दलों का जुटान होगा।
दिल्ली में 18 जुलाई को होने वाली एनडीए गठबंधन में शामिल होने के लिए लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को भी बुलाया गया है। बैठक में शामित होने के लिए चिराग ने अपनी सहमति दे दी है। लोजपा (रामविलास) के अलावे कुछ नए दल भी एनडीए की इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। इस बैठक में अकाली दल से सुखबीर सिंह बादल, चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हो सकते हैं।बता दें कि बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। पटना में 23 जून को हुई बैठक के बाद अब बैंगलुरु में 16-17 जुलाई को विपक्षी दलों की दूसरे चरण की बैठक होनी है। ऐसे में विपक्ष को जवाब देने के लिए एनडीए ने भी गठबंधन को धार देने में जुट गई है। महागठबंधन के खिलाफ रणनीति तय करने के उद्देश्य से बीजेपी ने गठबंधन के दलों की बैठक बुलाई है।