26 विपक्षी दलों के बेंगलुरु में नया सियासी गुट तैयार करने की कोशिशों के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की आज होने वाली बैठक में 38 पार्टियां शामिल होने वाली हैं. सत्ता के केंद्र दिल्ली में होने वाली इस बैठक को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जानकारी साझा की. जेपी नड्डा ने कहा कि ये बैठक सत्ता पाने के लिए नहीं सेवा करने के लिए हो रही है।बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ”एनडीए की 25वीं सालगिरह पर होने वाले इस शक्ति प्रदर्शन में जो 38 पार्टियां शामिल होने जा रही हैं. बीते 9 सालों में इस अलाइंस का जो डेवलपमेंट का एजेंडा है, जो स्कीम्स हैं, जो नीतियां हैं, जो पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही हैं, इसमें एनडीए के सभी दलों ने रूचि दिखाई है. एनडीए के प्रति उत्साह के साथ पार्टियां आ रही हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि जो सहयोगी दल एनडीए से बाहर गए थे, वो भी भारत को मजबूत करने के लिए वापस साथ आ रहे हैं और बीजेपी अपनी विचारधारा को लेकर प्रतिबद्ध है. बीते कुछ समय में बीजेपी के पूर्व सहयोगियों की कृषि कानूनों और साझेदारों की उपेक्षा के चलते एनडीए से दूरी बन गई थी. एचटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी नेताओं का कहना है कि एनडीए सहयोगियों की संख्या 1998 में 24 थी, जो अब बढ़कर 38 हो गई है. ये पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी की स्वीकार्यता और लोकप्रियता का संकेत है।बीजेपी अध्यक्ष ने 38 सहयोगी दलों के नामों का खुलासा नहीं किया. गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार के साथ गठबंधन करने के लिए भाजपा की आलोचना हो रही है. हालांकि, इस मामले पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा. हम कानून और संविधान का सम्मान करते हैं. कानून के दायरे में हर किसी को आगे बढ़ने का अधिकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *