न्यूज़क्लिक विदेशी फंडिंग मामले में चाइना के बाद पाकिस्तान की ISI एजेंट का रोल आया सामने है। इतना ही नहीं दोनों पत्रकार जिन्हें गिरफ्तार किया गया उनके रिमांड पेपर में भी पाकिस्तान कनेक्शन का जिक्र है। न्यूज़क्लिक के शेयरहोल्डर गौतम नवालका का कनेक्शन पाकिस्तान आईएसआई एजेंट गुलाम नबी फाई से जुड़ा हुआ पाया गया है। बता दें कि न्यूज़ वेबसाइट और इससे जुड़े पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस ने बीते मंगलवार की सुबह छापेमारी की थी। पुलिस ने इन पत्रकारों के फोन और लैपटॉप सीज़ कर लिए थे।
वहीं, अब न्यूज़क्लिक विदेशी फंडिंग मामले में चाइना के बाद पाकिस्तान की आईएसआई कनेक्शन का मामला सामने आया है।जानकारी के लिए बता दें कि इसी गौतम नवालका का कनेक्शन 1991 से पत्रकार प्रबीर पुरकायस्थ से है, जो रिमांड कॉपी और एफआईआर में मेंशन है। जानकारी के मुताबिक, गौतम नवालका जो पीपीके न्यूज़क्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड में शेयरहोल्डर थे, ये भारत विरोधी गतिविधियों, बैन की गई नक्सल ऑर्गेनाइजेशन और इसका कनेक्शन गुलाम नबी फाई के नेक्सेस थे। बता दें कि गुलाम नबी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट है।