शेयर बाजार में नया रिकॉर्ड हाई बन गया है और निफ्टी पहली बार 22,248 के इस ऊंचे लेवल पर ओपन हुआ है. पीएसयू बैंकों, आईटी की तेजी ते दम पर शेयर बाजार को सपोर्ट मिला है और बैंक शेयर भी उड़ान भर रहे हैं।एनएसई का निफ्टी रिकॉर्ड लेवल पर ओपन हुआ है और इसने 51.90 अंक या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ पहली बार 22,248 पर ओपनिंग दिखाई है. बीएसई का सेंसेक्स 210.08 अंक या 0.29 फीसदी की ऊंचाई के साथ 73,267 पर खुला है।सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 16 शेयर गिरावट के दायरे में कारोबार कर रहे हैं. जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर है।