प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रसंघीय गणराज्य नाइजीरिया की राजधानी अबुजा पहुंचे. यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. वो 16 से 21 नवंबर तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की तीन देशों की यात्रा पर हैं. वो 17 वर्षों में इस पश्चिमी अफ्रीकी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं।अपनी यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री नाइजीरिया में हैं. इसके बाद ब्राजील में प्रधानमंत्री मोदी जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री गुयाना की राजकीय यात्रा पर होंगे, 50 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की दक्षिण अमेरिकी देश की यह पहली यात्रा है।
नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू ने अबुजा हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री न्येसोम एज़ेनवो वाइक ने प्रधानमंत्री मोदी को अबुजा शहर की चाबी भेंट की. यह चाबी नाइजीरिया के लोगों द्वारा पीएम मोदी को दिए गए विश्वास और सम्मान का प्रतीक है।प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति टीनूबू को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “धन्यवाद, राष्ट्रपति टीनूबू. कुछ देर पहले नाइजीरिया पहुंचा हूं. गर्मजोशी से भरे स्वागत के लिए आभारी हूं. मेरी कामना है कि यह यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय मित्रता को और मजबूत बनाए.”