बिहार में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को आगामी एक अगस्त तक रद्द कर दिया गया है। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी की स्थिति में ही छुट्टी पर जा सकेंगे। मामले में पुलिस मुख्यालय के एडीजी जीएस गंगवार ने बताया कि यह फैसला आनेवाले मुहर्रम को लेकर लिया गया है। त्योहार में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसलिए चाक-चौबंद सुरक्षा के साथ विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि मुहर्रम पर निकलने वाले जुलूस के लिए लाइसेंस जरूरी होगा। लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिलों में शांति समिति की बैठक भी करने को कहा गया है।मुख्यालय के अनुसार मुहर्रम पर संवेदनशील स्थलों पर लाठी बल, महिला पुलिस के अतिरिक्त सशस्त्र पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को सख्ती से निबटने के निर्देश दिए गए है।
मुहर्रम के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर पहले ही रूट तय करने और उस ओर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने को कहा गया है। पुलिस नियंत्रण कक्ष में अतिरिक्त दंडाधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी। पटना में करीब 335 स्थानों सहित विभिन्न जिलों में चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती का प्रस्ताव है। इनके अतिरिक्त क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात की जाएगी। मुहर्रम के जुलूस में उच्च क्षमता वाले डीजे या किसी प्रकार के उपकरण ( हाई डेसिबल इंस्ट्रूमेंट) को बजाए जाने पर पाबंदी लगायी गयी है। डीजे के इस्तेमाल को लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय के अनुसार उच्च क्षमता वाले डीजे बजाने से मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण का भी नुकसान होता है।