बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लाभ का दायरा अब नए पाठ्यक्रमो के लिए बढ़ाया गया है। इसके तहत अब उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बीएड और आईटीआई डिप्लोमा करने वालों को राज्य सरकार बड़ा लाभ देगी। शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सेवाओं के तहत अब बीएड (दो वर्षीय) और आईटीआई डिप्लोमा (दो वर्षीय) करने वालों भी ऋण मुहैया कराने को मंजूरी दे दी है।बता दें कि, इसके तहत दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत विद्यार्थियों को 2 लाख 90 हजार रुपये का ऋण मिलेगा। वहीं आईटीआई के दो वर्षीय पाठ्यक्रम करने वालों को इस योजना के तहत 2 लाख रुपये के ऋण मिलेंगे।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऋण योजना में हुए इस बदलाव के बाद बिहार के विद्यार्थियों को 10 अलग अलग पाठ्यक्रमों की शिक्षा के लिए 2 लाख रुपये से 4 लाख रुपए तक ऋण दिये जायेंगे।वहीं पहले एमटेक के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ नहीं मिलता था लेकिन अब उसके लिए भी 2.5 लाख का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऋण मिलेगा। वहीं पॉलिटेक्निक कोर्स के ऋण में करते हुए पहले मिलने वाली 4 लाख रुपए की राशि को कमकर अब 3 लाख रुपए कर दिया गया है। देखिये किन कोर्स के लिए कितना मिलेगा ऋण, पूरी सूची…