बिहार में बारिश की कमी और सूखे की आशंका को लेकर सरकार ने मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों को डीजल अनुदान के लिए 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में 35 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने पत्रकारों को बताया कि बैठक में कृषि विभाग के तहत राज्य में अनियमित मानसून के कारण सूखे से उत्पन्न स्थिति में फसलों की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान योजना के कार्यान्वयन के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्व में स्वीकृत 50 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बिहार राज्य आकस्मिकता निधि से कुल 100 करोड़ रुपए अग्रिम राशि की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है।