नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के बाद आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण कर रहे हैं. नेपाल में हुई भारी बारिश का असर कोसी और गंडक नदी पर पड़ा है, जिसके कारण बिहार में बाढ़ की भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है. 11 जिले दरभंगा, खगड़िया, समस्तीपुर, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, अररिया, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, सुपौल और भोजपुरी में तटबंधों पर भारी दबाव है। सोमवार को सीतामढ़ी के बेलसंड में बागमती और पूर्वी चंपारण के सुगौली में सिकरहना नदी का तटबंध टूट गया है. वहीं दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड के तेतरी गांव में कोसी नदी का पश्चिमी तटबंध टूटा है. शिवहर जिला के तरियानी प्रखंड के तरियानी छपरा गांव में बागमती नदी का दाहिना तटबंध टूटा है और इसके कारण कई इलाकों में पानी फैल गया है।कोसी और गंडक नदी में अचानक आई पानी से 16 जिले के करीब 10 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है. सोमवार को अलग-अलग जिलों में 20 लोगों की डूबने से मौत भी हो गई है, जबकि 7 लोग लापता हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों की टीम दरभंगा और सीतामढ़ी में तैनात की गई है तो वहीं वाराणसी और रांची से एनडीआरएफ की 6 टीमों को बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *