मिशन 2024 के तहत बीजेपी को लोकसभा चुनाव में टक्कर देने के लिए विपक्षी नेताओं में सबसे अधिक कोई सक्रिय दिखाई पड़ रहा है तो वह हैं बिहार के सीएम नीतीश कुमार।विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने के लिए बिहार के सीएम लगातार बड़े-बड़े नेताओं से मिलकर विपक्षी एकता में शामिल होने के लिए आग्रह कर रहे हैं ताकि 2024 के चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकें।
आज फिर से नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए मुंबई दौरे पर हैं। जहां पर बिहार के सीएम शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।मिल रही जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार के साथ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर और सहकारिता मंत्री संजय कुमार झा भी रहेंगे।
विपक्षी एकता को कैसे मजबूत किया जाए आज मुख्यंमंत्री नीतीश कुमार मुंबई में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से इन सभी मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।
आपको जानकारी देते चले की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल पूरे देश में घूम-घूमकर तमाम विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।बीते दिन भी वह पड़ोसी राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने के लिए रांची गए हुए थे।