बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार किसी भी कार्यक्रम के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगाने की बात करते रहते हैं। सीएम कई बार सार्वजनिक मंच से यह कहते हुए नजर आते हैं कि – मोबाइल का जितना कम हो सके उतना उपयोग करें इससे कोई फायदा नहीं होता बल्कि सिर्फ नुकसान होता है। नीतीश कुमार इसको लेकर अब तक कई दफे अधिकारियों को फटकार लगाते हुए भी नजर आते हैं। अब ऐसे में एक ताजा मामला मंत्री और मुख्यमंत्री से जुड़ा हुआ है। सीएम ने सीधे तौर पर मंत्री को फटकार लगाई है। दरअसल, बिहार के सीएम आज राजधानी पटना के कुम्हार इलाके में बापू परीक्षा भवन का उद्धघाटन करने पहुंचे थे इसी दौरान नीतीश कुमार के साथ भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी को मौजूद थे।

इसी क्रम में कार्यक्रम के आयोजक सीएम समेत अन्य अधिकारियों का स्वागत कर रहे थे उसी दौरान अशोक चौधरी अपने जगह पर बैठ मोबाइल से बात करते हुए नजर आए, जसिके बाद जैसे की सीएम नीतीश की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत फटकार लगायी है। सीएम ने कहा कि – अरे ये क्या कर रहे हैं, फ़ोन रखिए। जिसके बाद अशोक चौधरी ने तुरंत फ़ोन रख दिया। मालूम हो कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कल नौकरशाहों और मंत्रियों के मोबाइल प्रेम से परेशान हैं। नीतीश कुमार ने पिछले दिनों भी एक कार्यक्रम में इस बात पर नाराजगी जतायी थी कि- जब वो बोलते रहते हैं तो लोग मोबाइल देखते रहते हैं। जनता दरबार के दौरान भी सीएम की इस बात को लेकर नाराजागी देखने को मिली थी। सीएम ने प्रधान सचिव की क्लास लगा दी थी। इसके बाद अब मंत्री की क्लास लगाई है। आपको बताते चलें कि, नीतीश कुमार आज बिहार के सबसे बड़े बापू परीक्षा परिसर का उद्धाटन किया। इस परीक्षा भवन में एक साथ 16 हजार से अधिक परीक्षार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे। प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा परिसर में मैट्रिक, इंटर के अलावा प्रतियोगी परीक्षाएं ली जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *