राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मानसिक और शारीरिक स्थिति अब ठीक है. नीतीश कुमार के खास मंत्री अशोक चौधरी इसकी जानकारी दे रहे हैं. अशोक चौधरी ने आज कहा-लालू जी की उम्र हो गयी है, यादाश्त कमजोर हो गयी है, स्लिप ऑफ टंग यानि जुबान फिसल जा रही है. इसलिए ऐसी बातें बोल जा रहे हैं, जो सही नहीं है.दरअसल मंत्री अशोक चौधरी आज जेडीयू कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे. उनसे सवाल पूछा गया कि लालू यादव ने कहा है कि उन्होंने जेल से ही सोनिया गांधी और कांग्रेस के दूसरे नेताओं से बात की थी. अशोक चौधरी ने कहा स्लिप ऑफ टंग हो गया होगा यानि उनकी जुबान फिसल गयी होगी. अशोक चौधरी ने कहा-उनकी उम्र हो गयी है, यादाश्त कमजोर हो गयी है. इसलिए जुबान फिसल गयी होगी।
जेल से कौन फोन कर सकता है.अशोक चौधरी ने कांग्रेस के श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह में नीतीश कुमार को नही बुलाये जाने पर भी सफाई दी. मीडिया ने सवाल पूछा कि आखिरकार कांग्रेस ने अपने कार्यक्रम में सिर्फ लालू यादव को ही क्यों बुलाया, नीतीश को न्योता क्यों नहीं दिया गया. अशोक चौधरी ने कहा कि राजद-कांग्रेस में पुरानी दोस्ती रही है. जेडीयू का तो हाल में ही तालमेल हुआ है. जेडीयू तो पिछला चुनाव दूसरी पार्टियों के साथ लड़ी थी.अशोक चौधरी ने ये भी दावा कर दिया कि कांग्रेस के कार्यक्रम में नीतीश कुमार को जरूरी बुलाया गया होगा. लेकिन नीतीश कुमार व्यस्त थे, उनका कहीं औऱ कार्यक्रम था इसलिए वे कांग्रेस के श्रीकृष्ण जयंती समारोह में नहीं गये. अशोक चौधरी ने कहा कि निश्चित तौर पर नीतीश जी को बुलाया गया होगा।