अगर आप भी पासपोर्ट वेरिफिकेशन करना चाहते हैं, या करेक्टर वेरिफिकेशन (CVR) और क्लियरेंस रिपोर्ट पाने के लिए थानों के चक्कर लगा रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. अब आप इन सेवाओं के साथ कई पुलिस की अन्य नागरिक सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं, और बिना परेशानी के। संबंधित रिपोर्ट को पा सकते हैं. जानिए इस खबर में इससे जुड़ी पूरी जानकारीराजधानी दिल्ली की पुलिस एक तरफ जहां अपराधों और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस के माध्यम से लोगों को मिलने वाली जन-सुविधाओं को भी सुगम और सरल बनाने की कोशिश करती रहती है. ताकि लोगों को उन सेवाओं का लाभ लेने के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने पासपोर्ट वेरोफिकेशन रिपोर्ट, CVR और क्लियरेंस रिपोर्ट की सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है, जिसके माध्यम से लोग घर बैठे इन सेवाओं का लाभ उठा कर अपनी रिपोर्ट और पासपोर्ट वेरिफिकेशन करवा सकते हैं. इसके लिए लोगों को जानकर बनाने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें सेवाओं और उनसे जुड़े आवश्यक दस्तावेजों के साथ हेल्प-लाईन नंबरों की भी जानकारी दी गयी है।

ऐसे में अगर आपको भी पुलिस के माध्यम से दी जाने वाली इन रिपोर्ट की आवश्यकता है, तो सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल से दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाईट www.delhipolice.gov.in पर जाना होगा. जहां नीचे सर्विसेज सेक्शन में आपको सिटीजन सर्विसेस के आईकॉन पर क्लिक करना होगा. इसके अंदर आपको पासपोर्ट वेरिफिकेशन, करेक्टर वेरिफिकेशन (CVR) और क्लियरेंस रिपोर्ट समेत कई सेवाओं के विकल्प मिलेंगे, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालना होगा. जिसके बाद आपको मांगी गई जानकारी देनी होगी और फिर 7 से 21 दिनों के अंदर आप पुलिस की इस रिपोर्ट को घर बैठे डाऊनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं.बात करें करेक्टर वेरिफिकेशन रिपोर्ट की तो अगर आपका घर लंबे समय से बंद पड़ा है, या आप आउट स्टेशन हैं, आपका घर दिल्ली के अंदर नहीं पड़ता है, या फिर CVR फॉर्म और आपके दस्तावेजों में पिता के नाम मे अंतर पाया जाता है तो फिर आपका CVR रिजेक्ट कर दिया जाएगा. इसलिए सभी जानकारी को सही और ध्यान से दें, साथ ही ऊपर वर्णित बिंदुओं का भी ध्यान रखें. इसके अलावा फॉरवार्डिंग लेटर और फ़ोटो के साफ नहीं होने पर भी आपकी CVR रिजेक्ट हो सकती है. दिल्ली पुलिस ने इस सेवा के लिए हेल्प-लाईन नम्बर 2323-6234 और ईमेल आईडी dpcvr-sb-dl@nic भी जारी किया है।वहीं, पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिए भी सही और मांगी गई जानकारी देनी आवश्यक है. इसके अलावा वेरिफिकेशन के दौरान घर पर नहीं पाए जाने, या फिर दिया गया पता केवल पत्राचार, या व्यवसायिक इस्तेमाल का हो तो आपकी एप्लिकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा. इसलिए आवेदन करते समय इन बातों का ध्यान रख कर आप परेशानियों से बच सकते हैं. इस सेवा के लिए भी दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाईन नम्बर 2323-6040 और ईमेल आईडी dppcc.sb@delhipolice.gov.in जारी किया है.जबकि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए दिल्ली पुलिस की mPassport Seva एप का इस्तेमाल कर पासपोर्ट का वेरिफिकेशन करवा सकते हैं और इसकी रिपोर्ट के लिए 15-20 दिनों का इन्तेजार भी नहीं करना पड़ेगा. इस एप की सहायता से आप मात्र 5 दिन में पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिपोर्ट पा सकते हैं. दिल्ली पुलिस की इस सेवा के बारे में अधिक जानकारी या किसी सहायता के लिए हेल्पलाईन नम्बर 2323-0577 और ईमेल आईडी dpapp.sb@delhipolice.gov.in पर सम्पर्क कर सकते हैं. बताते चलें कि अगर आप पर कोई आपराधिक मामला दर्ज है, तो भी आपकी एप्लिकेशन रिजेक्ट की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *