मुंगेर के मंगल मूर्ति पैलेस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनसे एकजुट रहने की अपील की वहीं इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला।कार्यकर्ताओं सम्मेलन को संबोधित करते उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज आ गया है। हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं बढ़ गई हैं। इन सब चीजों से बिहार को निकालने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त राष्ट्रीय लोक समता पार्टी चुनाव लड़ी थी उस वक्त बिहार में जो परिस्थितियां उत्पन्न हुईं अगर 5 सीट भी मिल गई होती तो उस समय बिहार की राजनीति उपेंद्र कुशवाहा के हाथ में होती हालांकि इससे एक चीज हुई कि जहां जहां चुनाव में हार हुई वहां वहां जेडीयू भी चारो खाने चित हुई थी।

मंत्री मदन सहनी के यह कहने पर कि G-20 समिट कार्यक्रम समय की बर्बादी है, इसपर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का काम ही होता है कुछ न कुछ कहते रहना, अब इनको यह समझ नहीं आता की जी20 क्या है को भगवान ही मालिक है। देश में इतना बड़ा अंतर्राष्ट्रीय इवेंट हो रहा है यह तो गौरव की बात है। यह पूरे देशवासियों के लिए गौरव की बात है और कुछ लोग कह रहे है की यह समय की बर्बादी है फिर तो उनकी बुद्धि पर तरस आनी चाहिए।वहीं फ्रांस में राहुल गांधी द्वारा यह कहने पर कि देश में सिख, महिला और बाकि लोग असहज महसूस कर रहे हैं, इसपर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विरोधी दल के नेता हैं देश में रह उनको इस तरक्की बात कहनी चाहिए पर उनकी यह परंपरा है कि वे जब बाहर जाते हैं तो देश की कुछ खामियों का बखान कर देते है। जो बाते उन्होंने कही हैं उसका कोई अर्थ नहीं बनता है बल्कि उनकी छवि बाहर के लोगों के बीच गिरी है। राहुल गांधी को इस तरह का बयान देने से बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *