सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में रविवार को समीक्षा बैठक की गई. बैठक में दिल्ली के प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ते जल संकट और दूषित पानी की सप्लाई को रोकने के लिए एक विस्तृत प्लान तैयार करने का दिशानिर्देश दिया गया. इसके अलावा जलापूर्ति ठप्प रहने वाले क्षेत्रों में चल रहे मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर सामान्य रूप से पानी सप्लाई जारी रखने की भी हिदायत दी गई है.समीक्षा बैठक के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्रों में सप्लाई हो रहे दूषित जल और अन्य जल संकट मामलों के बारे में जानकारी ली और उस पर तत्काल एक्शन लेने के लिए निर्देश दिया।
दिल्ली में गर्मी बढ़ने के बाद जल संकट और बढ़ता नजर आ रहा है. इसके अलावा बीते दिनों आई रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में 1300 एमजीडी से अधिक पानी की मांग हो रही है जबकि उत्पादन 950 एमजीडी तक ही सीमित है. इसके अलावा दिल्ली के तुग़लकाबाद गांव, रोशनपुरा, धर्मपुरा, निहाल विहार और मुंडका सहित कई क्षेत्रों में दूषित पानी सप्लाई हो रहा है जिसकी वजह से लोग गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित हो रहे हैं.इस बैठक में अफसरों को गंदे पानी की सप्लाई की समस्या के स्थायी समाधान के लिए एक विस्तृत प्लान बनाने के लिए निर्देश दिया गया है. इसके अलावा यह भी निर्देश दिया गया है कि राजधानी में पानी सप्लाई से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए बोर्ड की तरफ से तुरंत तत्परता दिखाई जाए जिससे दिल्ली की जनता को राहत मिल सके. बता दें कि दूषित पानी की सप्लाई से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में दिल्ली का मंडावली, नरेला, मलकागंज, तुगलकाबाद गांव, निहाल विहार मुंडका गांव, समयपुर रिठाला गांव और रोशनपुरा धर्मपुरा क्षेत्र शामिल है।