न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने कभी भी जनादेश का दुरुपयोग नहीं किया. इस बार 400 पार है. वहीं, संविधान बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संविधान बदलने का बहुमत हमारे पास 10 साल से है. मगर हमने कभी ये प्रयास नहीं किया. ऐसा करना होता तो कर चुका होता. जनादेश का दुरूपयोग इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था।