बिहार के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसे देखते हुए पटना के कई प्रमुख स्कूल ने शुक्रवार को पठन-पाठन बंद रखने का आदेश दिया है। बारिश ने गर्मी से राहत तो दिलाई ही लेकिन कई नगर निगम की पोल खोलकर रख दी। पटना, दरभंगा, पूर्णिया, खगड़िया और वैशाली समेत कई जिलों के शहरी इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान हो गए हैं। जल निकासी नहीं होने के कारण टोले- मोहल्ले की सड़कों पर घुटने भ्र जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।
इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों तक पूरी बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे से कई इलाकों में हो रही बारिश से निचले इलाकों के लोग परेशान हैं। कई जगह पर जलजमाव की स्थिति है तो कई जगह पर कीचड़ से लोगों काफी परेशानी हो रही है।
पटना के न्यू जगनपुरा बाइपास की सर्विस लेन, लंगरटोली इलाका, बाजार समिति रोड, पटना जंक्शन इलाके कई रोड, एनएमसीएच और गोला रोड समेत कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।