हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम जिले में हुई हिंसा के बाद सरकार का बुलडोजर एक्शन चल रहा है. अब तक नूंह में कई अवैध निर्माण गिराए जा चुके हैं. इसी को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आज हरियाणा की बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है.असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोई भी बुलडोजर एक्शन लेने से पहले सरकार को कानून की प्रक्रिया का पालन करना होगा. बिना बिल्डिंग मालिक को अपनी बात रखने का मौका दिए कोई कार्रवाई नहीं हो सकती. बस इल्जाम की बुनियाद पर सैकड़ों गरीब परिवारों को बेघर कर दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि भले ही संघी अपनी बर्बरता पर गर्व करते हों, लेकिन न ये कानूनी तौर पर सही है और न ही इंसानियत के तकाजे से जायज है।
हरियाणा में सिर्फ गरीब मुसलमानों को निशाना बनाया गया है और एकतरफा कार्रवाई की जा रही है.असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि असली मुजरिम बंदूक लेकर खुलेआम घूम रहे हैं. उनके आगे तो खट्टर सरकार ने अपने घुटने टेक दिए. मिट्टी के मकान और झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़कर अपने आप को ताकतवर समझना क्या बड़ी बात है. हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को एक धार्मिक जुलूस पर भीड़ की ओर से हमला करने के बाद हिंसा भड़की थी. जो बाद में गुरुग्राम तक फैल गई. हिंसा को लेकर अब तक कुल 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सरकार ने कार्रवाई करते हुए नूंह में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है. नूंह में विध्वंस अभियान के तहत तीसरे दिन शनिवार को दर्जनों अवैध ढांचे ढहाए गए थे. अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कुछ ढांचे कथित रूप से हाल की हिंसा में शामिल लोगों के भी थे।