अब बिहार में नेताओं के तरफ से दी जाने वाली इफ्तार पार्टी पर राजनीति तेज हो गई है। बीते दिन राजद पार्टी के तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ घटक दल के सभी बड़े नेता शामिल हुए थे।फिलहाल इफ्तार पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
अब सीएम और तेजस्वी यादव के पहनावा को लेकर देश की राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है।दूसरी तरफ AIMIM के प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सीएम और डिप्टी सीएम के पहनावे को लेकर अब तंज कसा है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि बीते दिन सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा के ज़िम्मेदार हिन्दुत्ववादियों को जेल भेजने के बजाय मुसलमान लड़कों और बच्चों को ही गिरफ़्तार किया जा रहा है।
दूसरी ओर बिहार के “सेक्युलर” मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को फैंसी ड्रेस से फुर्सत ही नहीं मिलती।दरअसल में इफ्तार पार्टी के दौरान तेजस्वी यादव भूरे रंग के पठान सूट और गोल हरी टोपी पहने हुए नजर आ रहे थे।वहीं तेजस्वी यादव ने इफ्तार पार्टी में आए सभी अतिथियों को अलग-अलग रंगों की टोपी पहनाकर स्वागत करते हुए नजर आए थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने पर तेजस्वी यादव ने अपने हाथों से सीएम को भूरे रंग की टोपी पहनाई थी।वहीं सीएम के साथ आए विजय चौधरी सफेद टोपी में तो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह काले रंग की टोपी में नजर आए थे।। उस दौरान तेजस्वी यादव के तरफ से पार्टी में आए अन्य विधायक और मंत्रियों को भी हाजी रूमाल भेंट किया। इफ्तार पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,पप्पू यादव और चिराग पासवान भी शामिल हुए थे।