बीजेपी नेता नवनीत राणा के ’15 सेकेंड लगेंगे’ वाले बयान पर AIMIM प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं बोलता हूं कि आप पीएम मोदी को 15 सेकेंड दे दीजिए.आप क्या करेंगे? जैसा मुख्तार अंसारी के साथ किया वैसा ही करेंगे? 15 सेकेंड नहीं बल्कि 1 घंटा ले लीजिए. हम भी देखना चाह रहे हैं कि आपमें अभी भी इंसानियत बाकी है या नहीं, बल्कि हमें बता दीजिए कहां आना है हम भी आ जाते हैं।