बार-बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बीते कुछ दिनों से सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू संभाग के सांबा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर देर रात पाकिस्तान ने एक बार फिर से युद्ध विराम का उल्लंघन किया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से भी पाकिस्तान के इस दुस्साहस का पूरी तरह से जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई गोलाबारी के दौरान बीएसएफ के एक जवान के घायल होने की खबर है। जवान को उपचार के लिए जम्मू के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर चौकियों व रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया, जिसमें सांबा सेक्टर की सीमा चौकी नारायण पूर, चमलियाल, फतवाल पर फायरिंग की गई है। पाकिस्तान ने सीमा पर मोर्टार भी दागे हैं जिस कारण सीमा के पास ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है।पाकिस्तान की ओर से इससे पहले भी कई बार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। जानकारों की मानें तो पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए ऐसी हरकतें करते रहता है। बीते महीने भी पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में बीएसफ के 2 जवान घायल हो गए थे। गुरुवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के कैथोहलान इलाके में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढ़ेर कर दिया है। आतंकी प्रतिबंधित संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट से जुड़ा हुआ था। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बलों द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *