हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के मामले में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान के समर्थक द्वारा सरकारी और प्राइवेट मोबाइल नंबर पर फोन करके जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी देने वाला शख्स हाजीपुर से चुनाव नहीं लड़ने की बात कर रहा है। वह हाजीपुर से चुनाव नहीं लड़ने की धमकी मुझे दे रहा है। पशुपति पारस ने कहा कि अब मेरा दिल टूट गया है इसलिए अब एक होने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं लेता है।
भतीजे चिराग के समर्थक मुझे हाजीपुर में चेहरे पर कालिख पोतने की भी धमकी दे रहे हैं। इससे पहले भी हाजीपुर और मोकामा में हमारे ऊपर हमला हो चुका है। पशुपति पारस ने इस बात की सूचना दिल्ली के पार्लियामेंट थाने की पुलिस को दी है। पशुपति पारस ने यह भी कहा है कि वे इस सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखेंगे और पूरी बात रखेंगे। पशुपति पारस ने कहा कि इसके पीछे किसका हाथ है यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। यह सभी को पता है सब जानते हैं। उनके केंद्रीय मंत्री बनने से कईयों को जलन है। दूसरे जगह का सांसद मेरे संसदीय क्षेत्र हाजीपुर आकर कहता है कि हाजीपुर मेरी कर्म भूमि है। मेरे सुख चैन से और किसी को नहीं बल्कि भतीजे चिराग को जलन है। अब तो उनके समर्थकों द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।