बकरीद के मौके पर पटना के गांधी मैदान में आज सुबह नमाज अदा की गई. बकरीद को लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद है तो वहीं मुस्लिम भाइयों में भी खुशी दिख रही है. बुधवार (28 जून) को बकरी बाजार में काफी भीड़ देखी गई. पटना के सब्जीबाग, न्यू मार्केट, फुलवारी शरीफ, पटना सिटी के खाजेकलां, आलमगंज आदि इलाकों में रौनक है।
गांधी मैदान समेत पटना के अलग-अलग इलाकों में नमाज अदा करने का समय निर्धारित किया गया है.पटना के गांधी मैदान में सुबह 7:30 बजे नमाज अदा की गई. पटना जंक्शन स्थित जामा मस्जिद में सुबह 8:00 बजे नमाज की गई है. कोतवाली थाना के पास मस्जिद में सुबह 7:15, हाई कोर्ट स्थित मस्जिद में 7:00 बजे, हज भवन स्थित मस्जिद में 7:00, सब्जीबाग नई मस्जिद में 7:45 बजे और दरियापुर स्थित मस्जिद में सुबह 7:45 बजे नमाज अदा की गई।