बिहार में आज 22 जुलाई यानी सोमवार को पेट्रोल-डीजल का दाम जारी कर दिया गया है. यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत 10 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 107.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.02 रुपये है. बात अगर राजधानी पटना की करें तो यहां आज पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे और डीजल के रेट में 47 पैसे का इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके मुताबिक पटना में पेट्रोल की कीमत 105.68 रुपये और डीजल का दाम 92.51 रुपये है।आज क्या है पेट्रोल का रेट: मुजफ्फरपुर -106.01 रुपये, भागलपुर-106.61, किशनगंज-107.56 रुपये, गया-106.38 रुपये, दरभंगा-105.68 रुपये, मधुबनी-106.20, पूर्णिया-106.92 रुपये, वैशाली -105.25 रुपये, औरंगाबाद-106.97 रुपये, बांका-106.22 रुपये, भोजपुर-105.94 रुपये, समस्तीपुर-105.18 रुपये, सिवान-106.56 रुपये.जानें डीजल का दाम:गया-93.17 रुपये, दरभंगा-92.49, मुजफ्फरपुर -92.80 रुपये, भागलपुर-93.36, किशनगंज-94.26 रुपये, मधुबनी-92.98 रुपये, भोजपुर-92.76 रुपये, समस्तीपुर-92.02 रुपये, सिवान-93.33 रुपये, पूर्णिया-93.65 रुपये, वैशाली -92.11 रुपये, औरंगाबाद-93.72 रुपये, बांका-93.00 रुपये.