प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर हैं. उन्होंने झारखंड को भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी. जमशएदपुर में उन्होंने छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद वो एक जनसभा को वर्चुअली संबोधित कर रहे हैं. जमशेदपुर में अब पीएम मोदी का रोड शो नहीं होगा. भारी बारिश के कारण उसे रद्द कर दिया गया है. बिष्टुपुर से गोपाल मैदान तक पीएम मोदी का रोड शो होने वाला था।
झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण पीएम मोदी जी के कार्यक्रमों में शामिल रोड शो का कार्यक्रम फ़िलहाल रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा पीएम मोदी टाटानगर में 660 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।