चीन और भारत के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। इस बीच, दोनों देशों के शीर्ष नेता दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। सम्मेलन का एक वीडिया सामने आया है, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक दूसरे से बात करते हुए दिख रहे हैं।
हालांकि, दोनों के बीच बात चंद सेकंड की हुई। इस दौरान और भी कई देशों के नेता मौजूद रहे।वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिनपिंग की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा। बस पास से गुजरते वक्त कुछ सेकंड बात की और आगे बढ़ गए।