प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया। पीएम ने बीकानेर में कुल 24300 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए जनसभा को संबोधित किया।पीएम नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे का लोकार्पण किया। साथ ही इस दौरान 24300 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी पीएम मोदी के साथ समारोह में हिस्सा लेने दिल्ली से आए। पंजाब के अमृतसर से गुजरात के जामनगर को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे से अब कुल सफर में 26 घंटे की बजाय 13 घंटे का ही टाइम लगेगा। अमृतसर से जामनगर के बीच की दूरी 1430 किलोमीटर से घटकर 1316 किलोमीटर ही रह गई है।पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान ने एक्सप्रेस-वे के मामले में डबल सेंचुरी बना ली है। इससे पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की दौसा में सौगात दी गई थी और आज अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे की सौगात मिल गई है। मोदी ने कहा राजस्थान में विकास तेज स्पीड से बढ़ने की ताकत है। इसलिए केंद्र सरकार यहां रिकॉर्ड इन्वेस्टमेंट कर रही है। राजस्थान में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए कनेक्टिविटी को सुगम बनाया जा रहा है। यह कॉरिडोर हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से राजस्थान को जोड़ेगा।

इससे बीकानेर से अमृतसर और जोधपुर की दूरी कम होगी। जोधपुर से जालोर की दूरी भी कम होगी। पूरे पश्चिमी भारत को यह एक्सप्रेस वे औद्योगिक ताकत देगा।पीएम नरेंद्र मोदी ने गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इतने सालों में कांग्रेस ने राजस्थान में बहुत नुकसान किया है। ये बात कांग्रेस के नेता भी अच्छी तरह जानते हैं। राजस्थान में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है। यहां की सरकार अभी से बाय-बाय के मोड में आ गई है। मुझे पता चला है कि कुछ मंत्री विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली करके अपने खुद के घरों में शिफ्ट होने लगे हैं। अपनी हार पर इतना भरोसा सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं। साथियों पुरानी कहावत है दिया बुझने से पहले जोर से लपलपाता है। अपनी हार के डर से कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है। जिसके लिए वह राजस्थान के लोगों को गुमराह करने पर उतर आए हैं। आपको याद रखना है कांग्रेस का एक ही मतलब है झूठ की दुकान, झूठ का बाजार।मोदी बोले हमारी सरकार ने राजस्थान में रेलवे के विकास को भी अपनी प्राथमिकता में रखा है। यहां रेल कनेक्टिविटी और अच्छी होगी, तो बीकानेर के कुटीर उद्योग अपने माल को देश के कोने-कोने तक पहुंचा पाएंगे। उन्होंने कहा हमने सीमांत गांवों को देश का पहला गांव घोषित किया है। इसलिए इन क्षेत्रों में तेज़ी से डेवलपमेंट हो रहा है। साल 2014 से पहले राजस्थान को रेलवे के विकास के लिए औसत 1000 करोड़ रुपये ही मिलते थे, लेकिन अब हम हर साल राजस्थान को औसत 10 हजार करोड़ रुपये रेलवे विकास के लिए दे रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चूरू के सालासर बालाजी और बीकानेर में देशनोक की करणी माता का भी जिक्र अपने भाषण में किया। मोदी बोले-सालासर बालाजी और करणी माता ने राजस्थान को हमेशा नंबर-1 रखा है। केंद्र सरकार भी राजस्थान को विकास में नंबर-1 ही रखने के लिए पूरा ज़ोर लगा रही है।लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अमृतसर-जामनगर हाईवे ग्रोथ इंजन साबित होगा। इससे रोजगार आएंगे और गरीबी दूर होगी। हमें इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में काफी कठिनाई आई है। आज भी इस कार्यक्रम को करने में भी कठनाई आई। बारिश हुई और उससे पहले आंधी में हमारा पंडाल भी उड़ गया था।बीकानेर सांसद और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की तुलना महाराजा गंगा सिंह से कर दी। मेघवाल बोले-जिस तरह से महाराजा गंगा सिंह बीकानेर में गंग नगर लेकर आए और वो बीकानेर के लिए लाइफ लाइन साबित हुई। उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बीकानेर को दिया गया अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे बीकानेर के लिए लाइफ लाइन साबित होगा।अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस-वे राजस्थान में बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ से होकर गुजरेगा। अरजनसर-पल्लू के पास जैतपुर में टोल प्लाजा बनेगा। अरजनसर से आगे बीकानेर के लूणकरनसर-कालू के बीच से इनमें रास्ता मिलेगा। लूणकरनसर में दिरेरान और कालू के बीच सहजरासर-बीकानेर-जयपुर मार्ग पर गांव नौरंगदेसर के पास इस एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने का अवसर मिलेगा। फिर देशनोक के रासीसर होकर नोखा से नागौर तक का रास्ता इसमें मिलेगा। आगे जोधपुर, बाड़मेर होते हुए जालोर के सांचौर तक यह हाइवे पहुंचेगा और फिर गुजरात का हिस्सा इनमें जुड़ेगा। अभी हनुमानगढ़ से जालोर के सांचौर तक का सेक्शन शुरू हुआ है। बाकी सेक्शन अक्टूबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। तब बीकानेर और जोधपुर के कई हिस्से इस हाईवे से जुड़ेंगे। बीकानेर के नोखा, पांचू, जोधपुर के फलोदी, ओसियां भी इसमें शामिल हैं। एक्सप्रेस हाईवे से इन शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से पहले क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर लगाकर किसानों के केंद्र की ओर से राष्ट्रीयकृत बैंक से कर्जा माफ नहीं करने पर सवाल खड़े किए थे। राजस्थान के पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल और बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान आसोपा ने जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर चस्पा कर केंद्र सरकार से सवाल पूछे थे। पोस्टर्स में लिखा गया “जवाब दो, मोदी जी’ । जबकि प्रदेश कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रधानमंत्री से उन्हीं मुद्दों पर सवाल पूछा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *