लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण बिल के पक्ष में वोट करने वाले सभी सांसदों को धन्यवाद किया।लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आज आपके माध्यम से इस बहुत महत्वपूर्ण निर्णय में विश्वास पैदा करने के लिए धन्यवाद करता हूं।
देश को नई ऊंचाइयों में ले जाने वाली शक्ति के रूप में उभरेगा. इस पवित्र काम को करने के लिए आप सब ने सार्थक योगदान दिया है. सदन के नेता के तौर पर सच्चे दिल से आदरपूर्वक अभिनंदन करने के लिए खड़ा हुआ हूं.’केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में पारित होने के बाद आज राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पेश कर दिया है।