अयोध्या नगरी में राम मंदिर बनकर तैयार है। मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है जिसमें पीएम मोदी समेत भारत के तमाम दिग्गज नेता फिल्म, खेल और उद्योग जगत से जुड़े हुए चेहरे शामिल हुए। अब आम भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं। भक्तों की भारी भीड़ रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंची है। इस बीच पीएम मोदी ने 23 जनवरी की सुबह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का वीडियो साझा किया है।
पीएम मोदी ने अयोध्या में हुए भव्य कार्यक्रम का वीडियो अपने X अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि कल 2 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा। इस वीडियो में पीएम मोदी ने अयोध्या में एंट्री, मंदिर की सुंदरता गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा के पलों को शेयर किया है।