झारखंड विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक हैं। राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को झारखंड में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी चाईबासा और गढ़वा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दिन में करीब 11:00 बजे बिहार के गया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और गढ़वा में एक रैली को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से गढ़वा जाएंगे। उन्होंने बताया कि गढ़वा में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री रांची आएंगे और वहां से वह चाईबासा जाएंगे, जहां दोपहर करीब 2:30 बजे उनका एक और रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है।झारखंड के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की यात्रा की सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को झारखंड में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया और बीजेपी का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया, जिसे पार्टी ‘संकल्प पत्र’ कहती है। संकल्प पत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी अपने वादे को पूरा करती है। ये चुनाव झारखंड के भविष्य का चुनाव है। संकल्प पत्र में बीजेपी ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया। दिवाली और रक्षाबंधन पर एक-एक गैस सिलेंडर मुफ्त देने की बात कही है। 3 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करने का वादा किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हर साल 1 लाख युवाओं को स्वरोजगार देंगे। साथ ही यूजी और पीजी कर चुके हर युवा को प्रतिमाह 2,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता और हर गरीब को पक्का मकान देने का वादा बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *