पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’के 103वें एपिसोड को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाएगा. वहीं मन की बात के 100वें एपिसोड से पहले कराए गए आईआईएम के सर्वे में पाया गया कि मन की बात 100 करोड़ श्रोताओं तक पहुंच गई है. पीएम नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात से लगभग छियानवे प्रतिशत आबादी वाकिफ है. यह कार्यक्रम उन 100 करोड़ लोगों तक पहुंच चुका है जो जागरूक हैं और कम से कम एक बार इस कार्यक्रम को जरूर सुन चुके हैं।
मन की बात के श्रोताओं के ये आंकड़े प्रसार भारती द्वारा कराए गए और भारतीय प्रबंधन संस्थान, रोहतक द्वारा किए गए एक बड़े अध्ययन में सामने आए थे. इसके नतीजों को प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी और आईआईएम- रोहतक के निदेशक धीरज पी. शर्मा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने रखा था. शर्मा ने अध्ययन के नतीजों के बारे में कहा कि 23 करोड़ लोग नियमित रूप से मन की बात कार्यक्रम से जुड़ते हैं. जबकि अन्य 41 करोड़ लोग कभी-कभार आते हैं, जिनके नियमित श्रोताओं में बदलने की गुंजाइश होती है।कहा जा रहा है की मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर भी आज पीएम मोदी अपनी मन की बात इस कार्यक्रम के तहत रख सकते हैं।