बिहार के औरंगाबाद में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि औरंगाबाद अनेक स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि है. 21000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास हुआ है. हम काम शुरू करते हैं, पूरा भी करते हैं व जनता को समर्पित भी करते हैं, ये ही मोदी की गारंटी है. कुछ दिन पहले ही जन नायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का निर्णय लिया गया था. यह पूरे बिहार के लिये गर्व की बात है. बिहार ने डबल इंजन की रफ्तार पकड़ ली है. केंद्र व बिहार में एनडीए की सरकार है.नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार को लूटने का सपना देखने वालों की हवाइयां उड़ रही हैं. परिवारवादी ताकतें अपने मां बाप की सरकार के कामकाज का जिक्र करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं. सुनने में आया है की परिवारवादी पार्टी के बड़े मेला इस बार चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, वो सब राज्यसभा जाना चाहते हैं. बिहार आगे बढ़ेगा, पूराने दौर में बिहार को नहीं जानें देंगे जब लोग शाम में निकलने में डरते थे. बिहार का विकास मोदी की गारंटी है. बिहार में कानून का राज मोदी की गारंटी है. बिहार में महिलाओं को अधिकार मोदी की गारंटी है.औरंगाबाद में कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं. लोगों का कहना है कि सभी 40 सीटों पर बिहार में एनडीए की जीत होगी. पीएम मोदी ने हर क्षेत्र में बढ़िया काम किया. तेजी से विकास हुआ. केंद्र में फिर मोदी सरकार बनेगी. अबकी बार बीजेपी 400 पार. पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. युवा बहुत अधिक उत्साहित हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने औरंगाबाद में 21 हजार 400 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. औरंगाबाद के बाद उनका कार्यक्रम बेगूसराय में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *