पिछले महीने हीं रेलवे में अवैध रूप से नौकरी देने के मामले में लालू यादव,मीसा भारती और तेजस्वी यादव ईडी के सामने पेश हुए थे।अब रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में दोषी लालू यादव पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बड़ा हमला बोलते हुए कहा है की देश को एक बड़ा रेलवे नेटवर्क मिला था।लेकिन इस पर हमेशा एक राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा। उस दौरान स्वार्थ देखकर यह किया जाता था कि कौन रेल मंत्री बनेगा। हालत ये थी रेलवे की भर्तियों में भी भ्रष्टाचार होता था।
गरीब लोगों की जमीन छीनकर उन्हें नौकरियों का झांसा दिया गया।वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ समारोह को लाइव संबोधित करते हुए कहा, गहलोत जी का मैं विशेष रूप से आभार प्रकट करता हूं, कि इन दिनों वो राजनीतिक आपाधापी में उनका अनेक संकटों से वो गुजर रहे हैं। उसके बावजूद भी विकास के काम के लिए समय निकालकर आए। रेलवे कार्यक्रम में आकर हिस्सा लिया। मैं उनका स्वागत भी करता हूं, अभिनंदन भी करता हूं। मैं गहलोत जी को कहना चाहता हूं, गहलोत जी आपके तो दो-दो हाथ में लड्डू हैं।
रेलमंत्री भी आपके राजस्थान के हैं और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं, तो आपके तो दो-दो हाथ में लड्डू हैं। यह कहकर मोदी ने ठहाके लगाकर हंसी छोड़ दी।मोदी ने आगे कहा, जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था, अब तक नहीं हो पाया। लेकिन आपका मुझ पर इतना भरोसा है, इतना भरोसा है कि वो काम भी आज आपने मेरे सामने रखे हैं। आपका ये विश्वास यही मेरी मित्रता की अच्छी ताकत है और एक मित्र के नाते आप जो भरोसा रखते हैं, इसके लिए मैं आपका बहुत आभार व्यक्त करता हूं। आप सभी और राजस्थान को फिर से मैं बधाई देता हूं।