खबर अरवल से आ रही है, जहां पुलिस ने जनकपुर धाम मोहल्ले में स्थित रेड लाइट एरिया में सघन छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दूसरे राज्यों की 8 लड़कियों को अवैध कारोबारियों के चंगुल से आजाद कराया है। इस दौरान पुलिस ने नशे की हालत में चार लड़कों को भी गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान शराब की बोतले भी बरामद हुई हैं। पुलिस के इस एक्शन के बाद इस घिनौने कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
अरवल एसपी ने बताया है कि बरामद सभी लड़कियां दूसरे राज्यों की रहने वाली हैं।एसपी ने कहा कि पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि जनकपुर धाम के रेड लाइट एरिया में दूसरे राज्यों से लड़कियों को लाकर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई है। जिसमें विभिन्न राज्यों की रहने वाली 8 लड़कियों को मुक्त कराया गया है।