बिहार में जून सियासत का महीना बनने जा रहा है। जहां सीएम नीतीश अपनी विपक्षी एकता की मजबूती को दिखाने के लिए ताल ठोंक चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ अब बीजेपी ने भी नीतीश की काट के लिए अपने सबसे बड़े हथियार नरेंद्र मोदी पर दांव खेला है। बताया जा रहा है कि विपक्षी पार्टियों की महा बैठक के बाद पीएम मोदी कभी भी बिहार का दौरा कर सकते हैं, जहां वह एक जनसभा का संबोधन कर सकते हैं।
हालांकि अभी तारीख तय नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि 15 जून के बाद पीएम मोदी बिहार आएंगे।पीएम मोदी के दौरे की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि हमलोंगों ने पीएम के बिहार दौरे के लिए समय की मांग की थी, अब लगभग उनके दौरे की सहमति बन गई है। सम्राट चौधरी ने बताया कि 15 जून के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बिहार के लिए हो सकता है।
नई शिक्षक नियमावली को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए बनाई गई नीति समझ से परे है हमलोंग लगातार नई शिक्षक नियमावली का विरोध करते रहे है आगे भी हम सब का विरोध जारी रहेगा पुराने शिक्षक को ज्यादा वेतन मिलेगा और नए बहाली वाले शिक्षक को कम वेतन मिलेगा यह सही नहीं है ममता बनर्जी के द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई नया बात नही है पहले ही समर्थन था ये लोग एक होते है लेकिन चुनाव के बाद सीट नही आता है।