राजधानी पटना में देश के सभी विपक्षी पार्टियों का जमावड़ा 23 जून को होगा और विपक्षी एकता की बैठक होगी. सभी पार्टियों की ओर से और विपक्षी एकता को लेकर पटना के सड़कों पर पोस्टर बैनर लगाए गए हैं. बीजेपी (BJP) प्रदेश कार्यालय के बाहर लगभग एक दर्जन से ज्यादा पोस्टर के माध्यम से विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा गया है. बीजेपी के प्रवक्ता राकेश कुमार ने बताया कि यह गठबंधन नहीं ठग बंधन है. वहीं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

आम आदमी के पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को 2024 का भावी प्रधानमंत्री बताया गया है.आम आदमी पार्टी पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर हमला बोला है. आम आदमी के पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को 2024 का भावी प्रधानमंत्री बताया गया है. बीजेपी कार्यालय के ठीक सामने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विकास कुमार ज्योति ने एक बड़ा पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में एक तरफ अरविंद केजरीवाल की बड़ी फोटो लगी है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते हुए फोटो लगा है. इस फोटो के नीचे लिखा गया है कि ‘ना आशा है ना विश्वास है, संभल कर रहना देश के लोगों ये नीतीश कुमार हैं, मोदी जी का खासम खास हैं’ और सबसे नीचे लिखा है ‘भावी प्रधानमंत्री 2024 अरविंद केजरीवाल’.पोस्टर लगाने वाले विकास कुमार ज्योति ने बताया कि नीतीश कुमार के खिलाफ चलने वाले सांसद हरिवंश राय जो मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद वे संसद भवन के उद्घाटन में चले गए लेकिन नीतीश कुमार ने उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. नीतीश कुमार कहीं ना कहीं अभी भी मोदी के साथ हैं इसलिए नीतीश कुमार पर भरोसा करना सही नहीं है. नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रधानमंत्री का एक ही चेहरा है वह अरविंद केजरीवाल हैं, उनके सिवा कोई नहीं है. कांग्रेस तो पहले ही कैंसर बीमारी से ग्रसित है.वहीं, बीजेपी ने पोस्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, राहुल गांधी और विपक्ष के लगभग सभी नेताओं पर तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश कुमार ने बताया कि विपक्षी बैठक में जितने नेता आ रहे हैं उनका चाल चरित्र और चेहरा देश की जनता जानती है और इसी को लेकर हम लोग पोस्टर के जरिए जनता को उनके चरित्र के बारे में बताने की कोशिश किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *