तरेत पाली में बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम होना है. कार्यक्रम से पहले बीजेपी और महागठबंधन के बीच बयानबाजी तो हो ही रही थी अब पोस्टर वार शुरू हो गया है. बीजेपी दफ्तर के गेट पर एक पोस्टर लगा है, जिसमें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तस्वीर है. पोस्टर में पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी की भी तस्वीर है. इनको त्रिदेव बताया गया है और महागठबंधन सरकार पर हमला बोला गया है.पोस्टर में लिखा है- “पाप से बिहार की धरती फटी, अधर्म से आसमान, अत्याचार से कांपी इंसानियत, राज कर रहे हैवान, जिनकी होगी ताकत अपूर्व, जिनका होगा निशाना अभेद, वो करेंगे इनका सर्वनाश.” पोस्टर में यह भी लिखा है- स्वागत बा. बीजेपी दफ्तर के मुख्य द्वार पर बाबा बागेश्वर के समर्थन में पोस्टर लगने के बाद एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है।

आरजेडी के कई नेता कर रहे हैं विरोध13 मई से 17 मई तक नौबतपुर के तरेत पाली में हनुमत कथा का आयोजन होगा. इसी बीच 15 मई को दिव्य दरबार लगेगा. बाबा के आगमन से पहले ही जमकर सियासत हो रही है. आरजेडी के कई नेता इसका विरोध कर चुके हैं. लालू के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप ने तो यहां तक कह दिया है कि बाबा बागेश्वर का एयरपोर्ट पर घेराव करेंगे. कार्यक्रम नहीं होने देंगे।

उनकी सेना तैयार है.शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (RJD) ने कहा है कि आडवाणी की तरह बाबा बागेश्वर जेल जाएंगे. वहीं आरजेडी कोटे के ही मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा है कि वह बाबा बागेश्वर को रोकेंगे. वह भूत के नाम पर महिलाओं, लड़कियों से दरबार में नृत्य कराते हैं. आरजेडी की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. वहीं बीजेपी बागेश्वर सरकार के समर्थन में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *