कल्कि 2898 एडी’ का जलवा लगातार बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है. पैन इंडिया स्टार प्रभास स्टारर इस फिल्म को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. हर कोई अमिताभ बच्चन की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. दीपिका पादुकोण के किरदार को भी दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. कमल हासन का बेहद छोटा सा रोल भी लोगों को के जहन में बस चुका है. फिल्म में कई मजेदार फैक्टर्स एड किए गए हैं. कई सितारों का कैमियो भी शामिल किया गया है. ‘कल्कि 2898 एडी’ पूरी तरह से एक मसालेदार फिल्म है.पहले दिन से लेकर अब तक ‘कल्कि 2898 एडी’ को देखने के लिए थिएटर के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है. हर दिन ये पैन इंडिया फिल्म कमाई के मामले में नए-नए रिकॉर्ड बनाए जा रही है. 600 करोड़ के बजट में बनी ‘कल्कि 2898 एडी’ ने अपनी लागत निकाल ली है. अब फिल्म की आगे की कमाई सब प्रॉफिट में जोड़ी जाएगी. फिल्म हफ्ते के बीच में भी शानदार कमाई किए जा रही है. चलिए जानते हैं कि रिलीज के छठे दिन प्रभास की फिल्म ने कितनी कमाई की है.सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार को 27.85 करोड़ की कमाई की है. जिसमें इस फिल्म ने तेलुगु में11.2 करोड़, तमिल में 1.2 करोड़, हिंदी में 14 करोड़, कन्नड़ में 0.25 करोड़ और मलयालम में 1.2 करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म का भारत में अब तक का टोटल कलेक्शन 371 करोड़ पहुंच गया है. सिर्फ तेलुगू सिनेमा में 6 दिनों के अंदर ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 193.2 करोड़ का कलेक्शन किया है. तमिल में फिल्म की अब तक की कमाई 21 करोड़ रही है और हिंदी में फिल्म का अब तक का कलेक्शन 142 करोड़ पहुंच गया है.कल्कि 2898 एडी’ ने छठे दिन की कमाई के मामले में पठान-जवान और एनिमल को भी पीछे छोड़ दिया है. रिलीज के छठे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘कल्कि 2898 एडी’ पहली फिल्म बन गई है.बाहुबली 2 ने रिलीज के छठे दिन 26 करोड़ का कारोबार किया था.रणबीर कपूर की एनिमल ने छठे दिन 27.8 करोड़ की कमाई की थी.धूम 3 की छठे दिन 24.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.शाहरुख की पठान ने छठे दिन 25.5 करोड़ की कमाई की थी.जवान ने रिलीज के छठे दिन 24 करोड़ का कारोबार किया था।