साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी को रिलीज हुए अब 10 दिन पूरे हो चुके हैं. आमतौर पर फिल्में इस दौरान ही अपनी अधिकतर कमाई करती हैं. और ऐसा देखने को भी मिल रहा है. प्रभास की फिल्म कल्कि ने ताबड़तोड़ कमाई की है और अच्छे पेस पर की है. फिल्म ने 10 दिनों में दुनियाभर में 900 करोड़ के करीब कमाई कर ली है. इसका मतलब है कि फिल्म औसतन 80-90 करोड़ रुपए कमा रही है जो एक अच्छा कलेक्शन माना जाएगा. अभी फिल्म वीकेंड के आखिरी दिन भी अच्छी कमाई करने की ओर बढ़ रही है. और फिल्म में इतना पोटेंशियल तो है ही कि ये आने वाले 5 दिन में भी फिल्म ऐसी ही कमाई कर सकती है.फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन काफी कम कलेक्शन किया था और भारत में सिर्फ 16 करोड़ कमा पाई थी. लेकिन 10वें दिन फिल्म की कमाई में सुधार देखने को मिला है. फिल्म ने देशभर की सभी भाषाओं में कुल 34.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. मगर अभी भी फिल्म भारत में 500 करोड़ नहीं कमा सकी है. अब भारत में प्रभास की इस फिल्म का कलेक्शन 466 करोड़ रुपये हो गया है. जबकी हिंदी भाषी क्षेत्र में भी ये फिल्म अपना दबदबा बनाए हुए है. फिल्म ने हिंदी में 190 करोड़ कमा लिए हैं और जल्द ही फिल्म 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी कर लेगी. तेलुगू में फिल्म सबसे ज्यादा 228.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ओर रुख करें तो फिल्म दुनियाभर में 9 दिन में 800 करोड़ पार कर चुकी है. फिल्म का कलेक्शन अच्छा जा रहा है. अभी फिल्म के शनिवार के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े नहीं आए हैं लेकिन ऐसा अनुमान है कि 11 दिन में फिल्म 1000 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल हो जाएगी. अगर ऐसा होता है तो ये कारनामा करने वाली प्रभास की दूसरी फिल्म होगी.कल्कि ने 10 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से 466 करोड़ कमाए हैं. जबकी शाहरुख खान की पठान मूवी 10 दिन में इतना कलेक्शन नहीं कर पाई थी. फिल्म ने 10 दिन में 378 करोड़ ही कमा पाई थी. लेकिन शाहरुख खान की फिल्म से आगे निकलने के बाद भी प्रभास की फिल्म राम चरण और जूनियर एनटीआर की RRR से पीछे रह गई. आर आर आर ने 10 दिनों में आश्चर्यजनक कमाई की थी और 607 करोड़ रुपये कमा लिए थे।