उत्तरप्रदेश के फूलपुर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने जमकर तंज कसा. किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर से लोकसभा-2024 का चुनाव लड़ना दूर, वे बिहार में कभी कोई चुनाव नहीं लड़ सकते.बिहार के समस्तीपुर में जन सुराज पदयात्रा के पर पहुंचे प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाला. उन्होंने नीतीश कुमार के फूलपुर से लोकसभा-2024 का चुनाव लड़ने पर कहा कि नीतीश जीवन में कोई चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर सकते हैं, कहिए तो लिखकर दे दें.प्रशांत किशोर ने चैलेंज करते हुए कहा कि हमें चुनावों की जितनी समझ है, नीतीश कुमार चुनाव लड़ने की हिम्मत कर ही नहीं सकते हैं।

उन्होनें कहा आप फूलपुर की बात कर रहे हैं बिहार में चुनाव लड़ने की उनके अंदर हिम्मत ही नहीं है। जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश अंतिम बार चुनाव कब लड़े थे किसी को याद है? किशोर ने कहा कि नीतीश ने चुनाव लड़ना सालों पहले छोड़ दिया है.समस्तीपुर के रोसड़ा में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में वे एक पंचायत नहीं सकते हैं, किशोर ने बिहार की कानून व्यवस्था पर प्रश्न करते हुए कहा कि राज्य में अपराध चरम पर है.उन्होंने कहा कि नीतीश ने समाधान यात्रा की थी लेकिन बिहार का पूरा प्रशासन इस बात पर लगा हुआ था कि किसी तरह से इज्जत रह जाए, नीतीश कुमार पर लाठी-डंडा, जूता-चप्पल न चले, काला झंडा न दिखाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *