प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 11 फरवरी को झाबुआ आएंगे, जहां से वह लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर झाबुआ में सोमवार 5 फरवरी को एक बैठक आयोजित की गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए. इसके साथ ही, इंदौर के तमाम बड़े नेता भी झाबुआ में मौजूद रहे और उन्हें वीडी शर्मा ने तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए. आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का फोकस आदिवासियों पर है और यही कारण है कि 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ रहे हैं.इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने abp लाइव से चर्चा में बताया कि सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा 15 विधानसभा की टोलियां से चर्चा की गई है. इसमें करीब 100 से ज्यादा पदाधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्य प्रदेश में यह लोकसभा चुनाव को लेकर पहली यात्रा है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुन सकें, इसके लिए प्रत्येक विधानसभा से कार्यकर्ताओं को और आमजन को एकत्रित किए जाने पर चर्चा की गई. बैठक में यह भी तय किया गया कि अब विधानसभा वार तैयारी शुरू की जाएगी और बैठकों का दौर निरंतर चलेगा.आदिवासियों पर पूरा फोकसआपको बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों पर पूरा फोकस रख रही है. यही कारण है कि आदिवासियों को भी इस पूरी चुनावी प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है. आदिवासी नेताओं को तवज्जो दी जा रही है और आदिवासी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा गतिविधियां संचालित की जा रही है.कहा यह भी जा रहा है कि पीएम मोदी झाबुआ दौरे पर आएंगे और मालवा और निमाड़ को बड़ी सौगात देकर जा सकते हैं. उम्मीद है कि पीएम मोदी यहां कोई एक बड़ा ऐलान कर दें जो आदिवासी क्षेत्रों में विकास को लेकर हो सकता है. दरअसल, आदिवासियों के जल जंगल और जमीन तीन बड़े मुद्दे हैं जिन पर पार्टी का फोकस है और वन क्षेत्र में आदिवासियों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर भी काम चल रहा है वहीं आदिवासियों को खेती करने के लिए जल की उपलब्धता पर भी बीजेपी सरकार काम कर रही है. इसके अलावा, आदिवासियों को खेती के लिए जमीन उपलब्ध हो उसकी भी सुनिश्चितता की जा रही है. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह-प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा ने पदाधिकारियों एवं जनप्रतिधियों से बैठक कर चर्चा की.मध्य प्रदेश कांग्रेस की बात करें तो आदिवासी इलाकों में मालवा और निर्माण में कांतिलाल भूरिया सहित अन्य आदिवासी नेताओं ने भी अपने दौर लगातार शुरू कर दिए हैं और लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी कमर कस रही है इस सिलसिले में कांग्रेस की बैठकें भी लगातार चल रही हैं माना जा रहा है कि कांग्रेस भी इस बार आदिवासियों पर अपना फोकस रखने वाली है।